अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता. भागलपुर: कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी के बहुत बड़े फैन हैं. सोमवार को नितिन गडकरी को जेल से बंद एक गैंगस्टर ने कथित रूप से फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी मिली है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अजीत शर्मा ने खुद को नितिन गडकरी का बहुत बड़ा फैन बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री से गडकरी को धमकी देने वाले के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की.
इसे भी पढ़ेंः Gadkari office received threatening calls : कर्नाटक में जेल में बंद गैंगस्टर ने गडकरी के ऑफिस में किए थे धमकी भरे कॉल
"नितिन गडकरी देश के सबसे अच्छे व्यक्ति हैं. भागलपुर हो, बिहार हो या फिर कोई अन्य शहर सभी का उन्होंने विकास किया है. हम उनकी कार्यशैली के फैन हैं. वो इतने अच्छे हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री होना चाहिए. वो सभी राज्य के लिए काम करते हैं."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता
क्या है मामलाः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली में मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित सरकारी आवास के लैंडलाइन नंबर पर धमकी भरी कॉल आया था. पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात गडकरी के कार्यालय के एक कर्मचारी को फोन आया. फोन करने वाले ने अपने बारे में नहीं बताया. वह मंत्री से बात कर धमकी देने की बात कह रहा था. कॉल करने वाले ने कहा, 'मुझे मंत्री जी से बात करनी है, उन्हें धमकी देनी है'. इसके बाद उसे फोन काट दिया. मंत्री के कार्यालय ने मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जनवरी में भी मिली थी धमकीः जनवरी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक व्यक्ति द्वारा खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताकर फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए 100 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित कार्यालय में धमकी भरे कॉल आए थे. पुलिस के मुताबिक कॉलर की पहचान जेल में बंद अपराधी जयेश कांता के रूप में हुई थी, जो बेलगावी जेल में सजा काट रहा था. नागपुर पुलिस ने बताया था कि कर्नाटक में जेल में बंद गैंगस्टर ने नितिन गडकरी के ऑफिस में किए धमकी भरे कॉल किये थे.