बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: 20 साल बाद किसी सांसद को इतने वोटों के अंतर से मिली जीत - लोकसभा

अजय मंडल ने नॉटआउट बैटिंग करते हुए अपने सामने खड़े प्रतिद्वंदी महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी बुलो मंडल को हरा दिया.

अजय मंडल

By

Published : May 25, 2019, 10:17 AM IST

भागलपुरः दो दशक बाद जेडीयू के अजय मंडल ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से विजयी हुए हैं. अजय मंडल ने सभी 6 विधानसभा में बढ़त बनाई है. भागलपुर लोकसभा की पिच पर पहली बार एनडीए की टिकट पर बल्लेबाजी करने उतरे अजय मंडल ने धमाकेदार तरीके से बैटिंग की.

अजय मंडल ने नॉट आउट बैटिंग करते हुए अपने सामने खड़े प्रतिद्वंदी महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी बुलो मंडल को हरा दिया. चुनाव के दौरान एनडीए के घटक दल जदयू के अलावा भाजपा और लोजपा के कार्यकर्ताओं ने भी लगातार लोकसभा के फील्ड में काम किया. जिसका नतीजा रहा कि दो दशक में ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले अजय मंडल प्रत्याशी बने.

अजय मंडल की जीत

यहां वोटरों की संख्या 20 लाख

भागलपुर संसदीय क्षेत्र की आबादी 3032226 है. जबकि यहां वोटरों की संख्या 20 लाख से ज्यादा है. इस बार 10 लाख 39 हजार के करीब वोट पड़े थे. जिसमें से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल को 618254 वोट मिलें. जबकि राजद के उम्मीदवार बुलो मंडल को 340624 मत मिले. जिसके कारण ढाई लाख से अधिक वोटों के अंतर से राजद के प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को हार का सामना करना पड़ा.

एनडीए से जदयू के प्रत्याशी अजय मंडल को भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस के वर्तमान विधानसभा सदस्य सदानंद सिंह के क्षेत्र कहलगांव में मिले. वहां उन्हें 124022 वोट मिले. जबकि अजय मंडल को सबसे कम वोट 76611 बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में मिले. बुलो मंडल की पत्नी वर्षा रानी वर्तमान में बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details