भागलपुर: सोमवार को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने बेरोजगारी को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत भागलपुर समाहरणालय में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय के समक्ष फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने 19 लाख युवा को रोजगार देने, तीनों कृषि कानून को वापस लेने, सभी बेरोजगार नौजवानों को 10 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने, युवा आयोग गठन करने, सभी रेलवे स्टेशनों पर पूर्व की भांति ट्रेन की ठहराव और बंद पड़े पैसेंजर ट्रेन चालू करने सहित अन्य मांगों को उठाया.
भागलपुर: बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ AIYF ने किया प्रदर्शन
भागलपुर में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने बेरोजगारी को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भागलपुर समाहरणालय में विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- लोगों के भरोसे पर उम्मीद से ज्यादा खरा उतरूंगा
कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
इस मौके पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष संजीव सुमन ने कहा कि एनडीए सरकार ने चुनाव के दौरान लोगों को पहले ही कैबिनेट बैठक में बेरोजगार युवाओं के लिए 19 लाख रोजगार देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अब सरकार बन गई तो बेरोजगार नौजवानों और छात्रों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं कराई जा रही है. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी हाथों में झंडा और बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.