भागलपुर: जिले के समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय में डीडीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई. जिसमें निर्देश दिया गया कि कोई भी पात्र किसान सरकार की कल्याणकारी योजना से वंचित ना हो पाए. पंजीयन नहीं कराने वाले किसानों से सीधे फॉर्म भरवा कर ऑनलाइन कराया जाएं. इस दौरान डीडीसी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपनी निगरानी में किसानों के जरिए भरे गए ऑनलाइन फॉर्म की लेखापाल से सूची तैयार करवाकर उनकी जांच और सत्यापन कराया जाए.
'ब्लॉक में होर्डिंग लगाने का निर्देश'
डीडीसी सुनील कुमार ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एग्री परदर्शी जीओवी इन पर पंजीयन किसान को कराएं और उसके लिए चल रही योजना के बारे में लोगों को बताएं. जिससे कि अधिक से अधिक किसान सरकार की योजना का लाभ उठा सके. उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार के लिए सभी ब्लॉक में होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया गया है.