भागलपुर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 दिसंबर को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के शुभारंभ किया था. इसी दौरान उन्होंने खेतों में पराली जलाने को लेकर कृषि विभाग के सचिव डॉ. एन श्रवण कुमार को पूरे राज्य भर में हवाई सर्वेक्षण कर जानकारी जुटाने का निर्देश दिया. इसी कड़ी में कृषि सचिव मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉक्टर गोपाल सिंह के साथ हवाई सर्वेक्षण करते हुए भागलपुर पहुंचे.
कृषि सचिव पहुंचे भागलपुर, राज्यभर में पराली जलाने को लेकर कर रहे हैं हवाई सर्वेक्षण
खेतों में पराली जलाने को लेकर कृषि विभाग के सचिव डॉ. एन श्रवण कुमार को पूरे राज्य भर में हवाई सर्वेक्षण कर जानकारी जुटाने में लगे हैं. वहीं, भागलपुर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि किसानों को इसको लेकर जागरूक किया जाएगा.
यहां कृषि विभाग के सचिव डॉ. एन श्रवण कुमार कहा कि पूरे राज्य का लगातार हवाई सर्वेक्षण किया जा रहा है. हालांकि भागलपुर में पराली जलाने की समस्या नहीं देखी गई. क्योंकि यहां के किसानों ने 20 से 25 दिन पहले ही गेहुं की बोआई कर दी है. फिर भी हम किसानों से बात कर उन्हें इसके बारे में जागरूक करेंगे. वहीं, सर्वेक्षण के दौरान दक्षिण बिहार में अधिक फसल अवशेष जलाने की समस्या है. वहां के किसानों से बातचीत कर फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में बताया जाएगा.
किसानों को किया जाएगा जागरूक
इसके बाद कृषि सचिव भागलपुर से सीधे सबौर स्थिति कृषि विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र चले गए, जहां उन्होंने युवा किसान और जलवायु परिवर्तन के आधार पर खेती कर रहे किसानों से संवाद किया. उनकी समस्याओं को सुना और समाधान भी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर भी किसान को जागरूक किया जाएगा.