भागलपुर: बीज वितरण में कोताही बरतने वाले कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार और प्रखंड कृषि अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. इन पर कार्रवाई करते हुए इनके दिसंबर महीने के वेतन पर रोक लगा दी गई है. समीक्षा बैठक के क्रम में जिला कृषि अधिकारी ने गोराडीह, बिहपुर, सनहौला, कहलगांव और सुल्तानगंज प्रखंड में बीज वितरण में असंतोषजनक प्रगति पाई थी.
मांगा गया स्पष्टीकरण
इस बात की जानकारी जिला कृषि अधिकारी कृष्णकांत झा ने कहा कि लक्ष्य से कम काम करने वाले संबंधित प्रखंड के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक और प्रखंड कृषि अधिकारी का दिसंबर महीने का वेतन रोक कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही शिविर लगाकर बचे हुए बीजों का वितरण अगले 3 दिनों पूरा करने का निर्देश दिया गया है.