बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः बीज वितरण में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई, रोका गया वेतन

जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि लक्ष्य से कम काम करने वाले संबंधित प्रखंड के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक और प्रखंड कृषि अधिकारी का दिसंबर महीने का वेतन रोक दिया गया है. साथ ही शिविर लगाकर बचे हुए बीजों का वितरण अगले 3 दिनों पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

bgp
bgp

By

Published : Jan 1, 2020, 9:31 AM IST

भागलपुर: बीज वितरण में कोताही बरतने वाले कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार और प्रखंड कृषि अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. इन पर कार्रवाई करते हुए इनके दिसंबर महीने के वेतन पर रोक लगा दी गई है. समीक्षा बैठक के क्रम में जिला कृषि अधिकारी ने गोराडीह, बिहपुर, सनहौला, कहलगांव और सुल्तानगंज प्रखंड में बीज वितरण में असंतोषजनक प्रगति पाई थी.

जिला कृषि अधिकारी कृष्णकांत झा

मांगा गया स्पष्टीकरण
इस बात की जानकारी जिला कृषि अधिकारी कृष्णकांत झा ने कहा कि लक्ष्य से कम काम करने वाले संबंधित प्रखंड के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक और प्रखंड कृषि अधिकारी का दिसंबर महीने का वेतन रोक कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही शिविर लगाकर बचे हुए बीजों का वितरण अगले 3 दिनों पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को दी नए साल की बधाई

वेतन से वसूली जाएगी राशि
जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि मासिक समीक्षा बैठक में पाया के बीज वितरण में कई प्रखंडों ने कोताही वर्ती है. एक तो जरूरत के हिसाब से जिले में बीज उपलब्ध नहीं हो सका, जो बीज उपलब्ध हुए हैं, यदि उसका भी वितरण ठीक ढंग से नहीं हो रहा है तो यह हमारी अक्षमता को दर्शाता है. इसी के मद्देनजर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. 3 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत बीजों का वितरण नहीं होता है तो उनके वेतन से राशि वसूली जाएगी और निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details