बिहार

bihar

ETV Bharat / state

27 जनवरी को भागलपुर में कृषि मेले का होगा आयोजन

भागलपुर के जिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषि विभाग के द्वारा 27 जनवरी से तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाना है. जिसकी तैयारी शुरू हो गई है. मेले में प्रदर्शनी के लिए किसानों का पंजीयन 27 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा.

fair in Bhagalpur
fair in Bhagalpur

By

Published : Jan 26, 2021, 1:49 PM IST

भागलपुर: भागलपुर में बुधवार से तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाना है. इसकी तैयारी की जा रही है. तीन दिवसीय किसान मेले में सब्जी, फल के अलावा मधुमक्खी ,बकरी ,मछली ,बटेर ,मुर्गी की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. मेले में किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा.

तीन दिवसीय किसान मेला
इस मेले में समेकित कृषि प्रणाली बायो फ्लॉक विधि के द्वारा मछली उत्पादन और रुफ टॉप गार्डनिंग की जीवंत प्रदर्शनी, संबंधित विभागों द्वारा की जाएगी. मेले के लिए पंडाल बनना शुरु हो गया है. कृषि में उपयोग होने वाले यंत्र बिक्री के लिए स्टॉल बनाए जा रहे हैं.

तीन दिवसीय किसान मेले का होगा आयोजन

यह भी पढ़ें-सलाम! ...उस दौरान 'अंग्रेजों की गन' पर भारी था 'योगा देवी' का 'स्लोगन'

किसानों को किया जायेगा सम्मानित
जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि 27 जनवरी से 29 जनवरी तक तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा. इस बार प्रदर्शनी में फल और सब्जी के अलावा पशु को भी शामिल किया गया है. बेहतर उत्पादन करने वाले किसान को प्रशस्ति पत्र के साथ - साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details