भागलपुर: भागलपुर में बुधवार से तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाना है. इसकी तैयारी की जा रही है. तीन दिवसीय किसान मेले में सब्जी, फल के अलावा मधुमक्खी ,बकरी ,मछली ,बटेर ,मुर्गी की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. मेले में किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा.
तीन दिवसीय किसान मेला
इस मेले में समेकित कृषि प्रणाली बायो फ्लॉक विधि के द्वारा मछली उत्पादन और रुफ टॉप गार्डनिंग की जीवंत प्रदर्शनी, संबंधित विभागों द्वारा की जाएगी. मेले के लिए पंडाल बनना शुरु हो गया है. कृषि में उपयोग होने वाले यंत्र बिक्री के लिए स्टॉल बनाए जा रहे हैं.