भागलपुर:केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कदम आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को टाउन हॉल के निर्माण का इकरारनामा किया है. टाउन हॉल के निर्माण का कार्य मेसर्स ओम शंकर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. इसके तहत पुरानी इमारत की जगह अब नई बिल्डिंग बनाई जाएगी. जिसमें ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट का उपयोग किया जाएगा. नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण चीज जोड़ी जाएगी.
1000 लोगों के बैठने की क्षमता
टाउन हॉल की नई इमारत में 1000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. साथ ही यह ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट पर विकसित किया जाएगा और पूरी तरह से वातानुकूलित होगा. साथ ही आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित होगा. टाउन हॉल के अंदर प्रोजेक्शन और साउंड सिस्टम भी आधुनिक लगाया जाएगा. नगर आयुक्त सह बीएससीएल की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ जे प्रियदर्शिनी ने गुरुवार को शाम टाउन हॉल की मौजूदा संरचना का मुआयना किया. साथ ही बीएससीएल के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. बीएससीएल की मैनेजिंग डायरेक्टर सह सीईओ ने कहा कि इमारत में दिव्यांगों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किया जाएगा.