भागलपुरःजिले के महात्मा गांधी रोड स्थित सृष्टि नर्सिंग होम में सोमवार देर रात एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद डॉक्टरों ने जोगसर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर तिलकामांझी और जोगसर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा को शांत कराया. मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम के स्टाफ पर मारपीट करने और गलत दवाई देने का आरोप लगाया है.
भागलपुरः सृष्टि नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा - जोगसर थाना
भागलपुर के सृष्टि नर्सिंग होम में इलाज कराने आयी एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. साथ ही नर्सिंग होम के स्टाफ पर मारपीट करने और गलत दवाई देने का आरोप लगाया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुमन देवी को बुखार की शिकायत होने पर इलाज के लिए सृष्टि नर्सिंग होम में लाया गया. जहां इलाज और जांच करने में लापरवाही किया गया. जिससे सुमन की तबीयत बिगड़ने लगी और वह कुर्सी पर से गिर गई. जिसके बाद डॉक्टर के आते-आते सुमन की मौत हो गई.
परिजनों ने किया अस्पताल परिसर में हंगामा
घटना के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. संगीता मेहता ने बताया कि मरीज 6 जून को हमारे पास जांच कराने आई थी. उस वक्त दवा देने के बाद उसे जांच कराने के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद मरीज को एक-दो दिन में आने के लिए कहा गया था. लेकिन वह 10 से 15 दिन बाद रिपोर्ट दिखाने के लिए आया. जांच रिपोर्ट में महिला को टाइफाइड निकला. हमने कहा मेरे यहां इलाज नहीं हो पाएगा. किसी फिजीशियन के यहां इलाज कराने चले जाएं.
वहीं, संगीत मेहता ने बताया कि आज भी मरीज इलाज कराने के लिए आई थी. उनको दवाई देकर एंबुलेंस की व्यवस्था करने की बात कह कर ओटी से निकलकर ऑपरेशन करने चली गई. इसी बीच उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गया और उनकी मौत हो गई.