भागलपुरःकोविड-19 का संक्रमण पूरे देश में काफी तेजी से फैल रहा है. बिहार के भागलपुर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके मद्देनजर उप नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार वर्मा की तरफ से एक अभियान चलाया गया. जिसमें बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों से शपथ पत्र भरवाया गया. ताकि वो दोबारा बिना मास्क के घर से नहीं निकलें.
लोगों ने कहा- जरूर करेंगे मास्क का प्रयोग
भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर बिना मास्क के चलने वाले लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों से शपथ पत्र भरवाया गया. साथ ही उनको दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई. लोगों ने शपथ पत्र में हर समय मास्क का प्रयोग करने की बात कही.