बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उप नगर आयुक्त ने कोरोना से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक, मास्क लगाने के लिए भरवाया शपथ पत्र - उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा

उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि सरकार की अगर कोई गाइडलाइन आएगी तो मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा.

उप नगर आयुक्त
उप नगर आयुक्त

By

Published : Jun 13, 2020, 1:23 PM IST

भागलपुरःकोविड-19 का संक्रमण पूरे देश में काफी तेजी से फैल रहा है. बिहार के भागलपुर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके मद्देनजर उप नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार वर्मा की तरफ से एक अभियान चलाया गया. जिसमें बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों से शपथ पत्र भरवाया गया. ताकि वो दोबारा बिना मास्क के घर से नहीं निकलें.

शपथ पत्र भरवाते उप नगर आयुक्त

लोगों ने कहा- जरूर करेंगे मास्क का प्रयोग
भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर बिना मास्क के चलने वाले लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों से शपथ पत्र भरवाया गया. साथ ही उनको दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई. लोगों ने शपथ पत्र में हर समय मास्क का प्रयोग करने की बात कही.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःकोरोना : स्पष्ट निर्देश और सख्त फैसलों से मिली न्यूजीलैंड को निजात - दूत

'नहीं माने तो जुर्माना भी वसूला जाएगा'
उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है. लेकिन कुछ लोग इसके प्रति जागरुक नहीं है. ऐसे लोगों को ही जागरुक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने भागलपुर के कई चौक चौराहों पर यह अभियान चलाया है. उपनगर आयुक्त ने कहा कि अभी मास्क नहीं पहनने वालों को चेतावनी देकर और शपथ पत्र भरवा कर छोड़ दिया जा रहा है. सरकार की अगर कोई गाइडलाइन आएगी तो मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details