भागलपुर: जिले के मुंदीचक के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जमीन से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया. ये अतिक्रमण अनुमंडल अधिकारी के नेतृत्व में हटाया गया. जहां मौके पर सिटी डीएसपी, सीईओ और दंडाधिकारी सहित पुलिस मौजूद रही.
भागलपुर: अतिक्रमणकारियों के घर पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, दर्जनों लोग हुए बेघर
अस्पताल की जमीन पर पिछले 30 वर्षों से लगभग 20 परिवार के 40 लोग रह रहे थे. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने का निर्देश कई बार दिया जा चुका था. लेकिन फिर भी वे जमीन पर काबिज थे.
'30 वर्षों से काबिज हैं अतिक्रमणकारी'
एसडीओ आशीष नारायण ने बताया कि ये जमीन लगभग 30 वर्षों से अतिक्रमणकारियों के चंगुल में थी. जहां अस्पताल की जमीन पर लगभग 20 परिवार के 40 लोग रह रहे थे. अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने का निर्देश कई बार दिया जा चुका था. लेकिन, फिर भी वे 30 वर्षों से अधिक समय से जमीन पर काबिज थे. लिहाजा, कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई करते उन्हें वहां से हटा दिया गया.
'प्रशासन उजाड़ रहा बसा बसाया घर'
स्थानीय शिव शंकर ने बताया कि उन्हें बीते 5 तारीख को नोटिस मिली और 8 तारीख को जमीन खाली कराई जा रही है. प्रशासन ने उन्हें जमीन खाली करने का समय ही नहीं दिया. गुस्साए लोगों ने कहा कि प्रशासन उनका बसा बसाया घर उजाड़ रहा है. बता दें कि अतिक्रमण के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर खूब हंगामा किया. साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए.