बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: एडीएम ने राहत शिविर का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

एडीएम के मुताबिक राहत शिवरों में कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसके लिए बतााए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर राहत शिविर में लोगों को रखा जा रहा है.

भागलपुर
राहत कैंप का निरीक्षण

By

Published : Apr 23, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 2:23 PM IST

भागलपुर: एडीएम राजेश कुमार झा घंटाघर के टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे. एडीएम ने राहत शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. एडीएम ने राहत शिविर में रह रहे लोगों के लिए बन रहे खाने की गुणवत्ता को परखा. उन्होंने लोगों को खुद खाना परोस कर खिलाया. वहीं, जिला आपदा विभाग के डिप्टी कलेक्टर ने भी लोगों के बीच मास्क बांटा.

एडीएम झा ने शिविर में मौजूद लोगों को धर्य रखने और कोरोना को लेकर बताए गए एहतियात का पालन करने की सलाह दी. उन्होंने लोगों को एक-दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने का भी आग्रह किया. साथ ही किसी तरह की तबीयत खराब होने पर सूचना देने को कहा.

पेश है एक रिपोर्ट

एडीएम ने राहत शिविर का किया निरीक्षण
राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम राजेश झा राजा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से जिले में अलग-अलग जगहों पर कम्युनिटी किचन चल रहे हैं. साथ ही कई जगह ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. भागलपुर शहर में 2 जगहों पर ठहरने की व्यवस्था है. जिसमें एक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज घंटाघर और दल्लू बाबू धर्मशाला है. जो लोग यहां रहना चाह रहे हैं उन्हें यहां पर रखा गया है.

इस दौरान तीनों टाइम खाना दिया जा रहा है. समय-समय पर जिला प्रशासन की तरफ से अधिकारी निरीक्षण करते हैं. निरीक्षण का उद्देश व्यवस्थाओं का जायजा लेना होता है.

कैंप में खाना खिलाते एडीएम

'सुरक्षा मानकों का रखा जा रहा ध्यान'
एडीएम के मुताबिक राहत शिवरों में कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसके लिए बतााए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर राहत शिविर में लोगों को रखा जा रहा है. खाने के दौरान 1 से 2 मीटर की दूरी पर बैठाया जा रहा है. वहीं, सोने के दौरान भी एक-दूसरे की दूरी को भी ध्यान में रखकर बेड लगाए गए हैं.

निरीक्षण करते एडीएम
Last Updated : Apr 23, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details