बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एडीजी CID ने किया FSL और डॉग स्क्वायड का निरीक्षण- साइबर और DNA की होगी शुरुआत - भागलपुर डॉग स्क्वायड का निरीक्षण

​​​​​​​एडीजी सीआईडी विनय कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड में नया लिकर स्क्वायड को शामिल किया गया है. साथ ही यहां साइबर और डीएनए की भी शुरुआत की जाएगी.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Dec 20, 2019, 8:20 AM IST

भागलपुर: एडीजी सीआईडी विनय कुमार गुरुवार को जिले में थे. उन्होंने पुलिस लाइन में श्वान दस्ते का निरीक्षण किया. दस्ते में शामिल कुत्तों के स्वास्थ्य के बारे में जाना और उसे रोजाना एक्सरसाइज कराने और दौड़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने चोरी, गृह भेदन और हत्या जैसी घटनाओं में श्वान दस्ते के उपयोग पर जोर दिया. इस मौके पर एडीजी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया.

वृक्षारोपण करते एडीजी सीआईडी विनय कुमार

एफएसएल ऑफिस का निरीक्षण
इससे पहले नाथनगर स्थित एफएसएल के रीजनल ऑफिस का भी जायजा लिया. यहां पदस्थापित वैज्ञानिक से बातचीत की और ऑफिस में लगाए गए उपकरणों को भी देखा. बता दें कि पटना के बाद भागलपुर और मुजफ्फरपुर में एफएसएल खोला गया है. उन्होंने यहां रिक्त पदों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की भी बात कही.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट

'साइबर और डीएनए की होगी शुरुआत'
एडीजी सीआईडी विनय कुमार ने बताया कि यहां पहले से ही डॉग स्क्वायड कार्यरत है. डॉग स्क्वायड में नया लिकर स्क्वायड को शामिल किया गया है. जो कि सुचारू तरीके काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के एफएसएल केंद्र पर कई विभाग स्थापित हो चुके हैं और आने वाले समय में साइबर और डीएनए की भी शुरुआत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details