भागलपुर: एडीजी सीआईडी विनय कुमार गुरुवार को जिले में थे. उन्होंने पुलिस लाइन में श्वान दस्ते का निरीक्षण किया. दस्ते में शामिल कुत्तों के स्वास्थ्य के बारे में जाना और उसे रोजाना एक्सरसाइज कराने और दौड़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने चोरी, गृह भेदन और हत्या जैसी घटनाओं में श्वान दस्ते के उपयोग पर जोर दिया. इस मौके पर एडीजी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया.
एफएसएल ऑफिस का निरीक्षण
इससे पहले नाथनगर स्थित एफएसएल के रीजनल ऑफिस का भी जायजा लिया. यहां पदस्थापित वैज्ञानिक से बातचीत की और ऑफिस में लगाए गए उपकरणों को भी देखा. बता दें कि पटना के बाद भागलपुर और मुजफ्फरपुर में एफएसएल खोला गया है. उन्होंने यहां रिक्त पदों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की भी बात कही.