बिहार

bihar

भागलपुर: एडीजी CID ने पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

By

Published : Dec 20, 2019, 7:49 AM IST

एडीजी विनय कुमार ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध का ज्यादा से ज्यादा स्पीडी ट्रायल चलाएं. जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा हो सके.

ADG did meeting in bhagalpur
सीआईडी के एडीजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

भागलपुर: जिले में बढ़ते अपराध की समीक्षा के लिए अपराध अनुसंधान विभाग बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार गुरुवार को भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भागलपुर रेंज के डीआईजी विकास वैभव के दफ्तर में समीक्षा बैठक की. एडीजी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को गंभीरता से लें. साथ ही उन्होंने संपत्ति विवाद, डकैती, लूट आदि घटनाओं में फरार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया.

विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
एडीजी विनय कुमार ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले केस में ज्यादा से ज्यादा स्पीडी ट्रायल चलाएं. जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा हो सके. साथ ही डकैती, लूट आदि घटनाओं में फरार अपराधियों के घरों की कुर्की जब्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया है.

जानकारी देते एडीजी विनय कुमार

ये भी पढ़ें:बिहार बंद : पप्पू यादव, कन्हैया कुमार समेत सैकड़ों लोगों पर FIR दर्ज

कई अधिकारी हुए शामिल
विनय कुमार ने कहा कि लंबित कांडों के निपटारे में तेजी कैसे लाई जाए, इस पर चर्चा की गई है. समीक्षा बैठक में डीआईजी विकास वैभव, भागलपुर सीनियर एसपी आशीष भारती, नवगछिया एसपी निधि रानी, बांका एसडीपीओ और भागलपुर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details