भागलपुरःतीसरे चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान सनहौला प्रखंड में 237 सीटों पर मतदान जारी है. यहां मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रखंड के 2 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र (Model Polling center) बनाया गया है. मतदान केंद्र संख्या 61 प्राथमिक विद्यालय रमासी नया भवन और मतदान केंद्र संख्या 155 मध्य विद्यालय पाठकडीह को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसे आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव में वोटिंग के लिए पहुंचे दिव्यांग दंपति, कहा- प्रतिनिधि ऐसा हो जो दिला सके सरकारी लाभ
इन दोनों केंद्रों पर मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था के साथ ही पीने के पानी के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पंडाल में पंखे की व्यवस्था भी है. वहीं जिला प्रशासन ने 8 बूथ पर वेबकास्टिंग की जो बात कही थी उसमें से 4 मतदान केंद्र पर ऐसी कोई व्यवस्था नजर नहीं आई.
बोडा पाठकडीह में मतदान करने के बाद मतदाता श्वेता कुमारी ने बताया कि पंचायत में विकास के लिए उन्होंने मतदान किया है. अब तक जो विकास हुआ है वो मन के मुताबिक नहीं है. इसलिए इस बार बदलाव के लिए वोट कर रही हूं. उन्होंने कहा कि वे मतदान करने पहले आई हैं फिर जलपान करेंगी. जिन लोगों ने अब तक मतदान नहीं किया है, उनको वो कहना चाहती हैं कि घर से बाहर निकलें और मतदान केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.