भागलपुर: पुलिस की लापरवाही के कारण यवती अपहरण का आरोपी युवक पुलिस हिरासत से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला ततारपुर थाना से जुड़ा है. थाने में युवती के अपहरण का आरोपी सुमित कुमार को सोमवार देर रात से हाजत में बंद था. मंगलवार सुबह आरोपी शौच का बहाना बनाकर मौका देखते ही हथकड़ी काट कर फरार हो गया. मामले की जानकारी जैसी पुलिस पदाधिकारी को लगी तो उन्होंने त्वरित टीम गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए.
यह भी पढ़े: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- लोगों के भरोसे पर उम्मीद से ज्यादा खरा उतरूंगा
युवती का अपहरण हुआ या नहीं इस पर जांच कर रही है पुलिस
पुलिस सूत्रों की माने तो ततारपुर थाने से लड़की अपहरण के आरोपी सुमित कुमार शौच का बहाना बनाकर फरार हो गया. मामले में आरोपी युवक के ऊपर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, पुलिस लड़की का अपहरण किया गया है या नहीं उसकी भी जांच कर रही है. साथ ही अपहृत लड़की का पुलिस और कोर्ट के सामन बयान दर्ज किया जा चुका है.
यह भी पढ़े: राजा से कम नहीं मंत्रियों के ठाठ-बाट, सिर्फ मोबाइल बिल के लिए मिलते हैं 1 लाख रुपए
साथ रह रहे थे युवक-युवती
दरअसल मुंगेर जिले का रहने वाला सुमित कुमार भागलपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह बीते 4 महीने से भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के साथ एक किराए के मकान में साथ-साथ रह रहा था. वहीं, लड़की के घरवालों का युवती से एक महीने से संपर्क नहीं हुआ था. जिसके बाद युवती के परिजनों द्वारा ततारपुर थाना में अज्ञात खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया. पुलिस की छापेमारी के दौरान सोमवार दोनों को पुलिस ने भागलपुर से बरामद किया. जिसके बाद ततारपुर थाने में आरोपी युवक को रखा गया था. जबकि बरामद की गई लड़की को महिला थाने में रखा गया. जहां पुलिस और कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया और मेडिकल भी कराया गया.