बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः TMBU स्नातक नामांकन सूची के मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - विश्वविद्यालय में ऑनलाइन नामांकन

एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने कहा कि अच्छे अंक लाने वाले छात्र को भी अच्छे कॉलेज नहीं मिला है जबकि कम अंक लाने वाले छात्र को अच्छे कॉलेज में नामांकन मिला है.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Oct 11, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:40 PM IST

भागलपुरः तिलकामांझी विश्वविद्यालय के स्नातक नामांकन सूची में फिर से गड़बड़ी सामने आई है. पहली सूची में गड़बड़ी मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने 5 दिन विलंब से नई सूची जारी की थी. इससे नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमकर हंगामा किया. डीएसडब्ल्यू ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गड़बड़ सूची को सुधारने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

छात्रों को समझाते प्रोफेसर

'नहीं रखा गया गुणवत्ता का ख्याल'
एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवनीश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में ऑनलाइन नामांकन किया जा रहा है. कॉलेज आवंटन में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है. बेहतर अंक लाने वाले कई विद्यार्थियों को दरकिनार कर दिया गया है. उनके कॉलेज के विकल्प को बदल दिए गए हैं. उन्हें कमतर आंके जाने वाले कॉलेज दिए गए हैं.

नामांकन सूची में गड़बड़ी से नाराज ABVP ने किया हंगामा

'दूसरी सूची में हैं कई गड़बड़ियां'
अवनीश सिंह ने कहा कि अच्छे अंक लाने वाले छात्र को भी अच्छे कॉलेज नहीं मिला है जबकि कम अंक लाने वाले छात्र को अच्छे कॉलेज में नामांकन मिला है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी बहुत सारी गड़बड़ियां हुई हैं. एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने कहा कि गड़बड़ियों को लेकर हम लोगों ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय में अपना विरोध दर्ज कराया है.

नामांकन सूची में गड़बड़ी से नाराज ABVP ने किया हंगामा

छात्रों को सभी सुविधाएं देने का आश्वासन
डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर रामप्रवेश राय ने कहा कि नामांकन को लेकर सूची जारी कर दी गई है. इसमें कुछ छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि इंटर में जो स्टूडेंट्स आर्ट्स पेपर से थे उन्हें ऑनर्स के लिए साइंस मिलना चाहिए था. छात्रों का कहना था कि पिछली बार ऐसी सुविधा विश्वविद्यालय की तरफ से मिली थी. हमने आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय की तरफ से अगर पिछले साल ऐसा किया गया था तो जांच करा कर यह सुविधा दी जाएगी.

12 दिन बाद जारी किया गया मेरिट लिस्ट
प्रोफेसर रामप्रवेश राय ने कहा कि छात्र का कहना था कि बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को भी अच्छे कॉलेज नहीं मिले हैं. इस बात को लेकर हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि जांच करने के बाद सूची सुधारी जाएगी. बता दें कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डिग्री कॉलेज में स्नातक पार्ट वन की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. निर्धारित समय के 12 दिन बाद मेरिट लिस्ट की पहली सूची प्रकाशित की गई जिसमें गड़बड़ी पाई गई थी. इसके बाद फिर से प्रकाशित सूची में भी गड़बड़ी पाई गई है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details