भागलपुर:जिले के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगीभूत टीएनबी कॉलेज परिसर में नवनिर्माण हो रहे अल्पसंख्यक छात्रावास का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया. इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने निर्माण स्थल पर मिट्टी भर कर अपना विरोध दर्ज कराया और जमकर नारेबाजी की. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि कॉलेज परिसर में पहले से ही 4 छात्रावास हैं. कॉलेज के सामने दो अल्पसंख्यक छात्रावास निर्मित हैं, बावजूद कॉलेज परिसर में अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है.
भागलपुर: ABVP ने टीएनबी कॉलेज में बन रहे अल्पसंख्यक छात्रावास का किया विरोध - टीएनबी कॉलेज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टीएनबी कॉलेज परिसर में अल्पसंख्यक छात्रावास का अवैध रूप से निर्माण का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्रों की मानें तो कॉलेज प्रशासन छात्रों को धर्म जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है. प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह महामंत्री कुश पांडे ने कहा कि टीएनबी कॉलेज परिसर में अल्पसंख्यक छात्रावास का अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं. कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन को इस निर्माण हो रहे अल्पसंख्यक छात्रावास के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
छात्रों ने की नारेबाजी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह महामंत्री कुश पांडे ने यह भी कहा कि ऐसे निर्माण कार्य का विद्यार्थी परिषद विरोध करता है. उन्होंने कहा कि अपनी मांग को लेकर राज्यपाल और बिहार सरकार से भी मिलेंगे. मौके पर निर्माण स्थल पर विरोध जताने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कुदाल और मिट्टी भरने वाला बर्तन लेकर पहुंचे थे. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.