बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ABVP ने भागलपुर में कॉलेज गेट पर लटकाया ताला, घंटों बाहर खड़े रहे प्रोफेसर और छात्राएं

भागलपुर के नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला कॉलेज के छात्रावास को खोलने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर दिया. जिसके बाद घंटों तक छात्र और शिक्षक विश्वविद्यालय के गेट के बाहर ही खड़े रहें. हालांकि घंटों बाद प्रशासन के द्वारा मिली लिखित आश्वासन के बाद गेट का ताला खोला गया. पढें पूरी खबर...

ABVP ने कॉलेज में लटकाया ताला
ABVP ने कॉलेज में लटकाया ताला

By

Published : Nov 9, 2022, 7:16 AM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर (college in bhagalpur)जिले के नवगछिया में छात्रावास चालू कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने मदन अहिल्या महिला कॉलेज (Madan Ahilya Women College in Naugachia) के मुख्य गेट पर तालाबंदी (ABVP hangs lock in college) कर दिया. जिसके कारण सभी शिक्षक और कर्मचारी के साथ छात्राओं को घंटों तक कॉलेज परिसर के बाहर ही रहना पड़ा. बाद नें अभाविप के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. इस दौरान शिक्षकों के द्वारा कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन छात्र संगठन के कार्यकर्ता किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में नहाने के दौरान दो युवक डूबे, जिला परिषद सदस्य ने CO को लगायी फटकार

प्रिंसिपल से लिखित आश्वासन की मांग:प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठन के कार्यकर्ता लगातार कॉलेज की प्रिंसिपल से लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थें. उनका कहना था कि कॉलेज की प्रिंसिपल आकर लिखित आश्वासन देंगी की कब तक छात्रावास चालू होगा, तभी हमलोग कॉलेज का ताला खोलेंगे. इस दौरान मौके पर पहुंची नवगछिया महिला थाना की प्रभारी से छात्राओं से काफी बहस भी हुई. जिसके बाद नवगछिया प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद एक बजे ताला खोला गया और पुनः नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.

"हम सबों ने सभी छात्रसंघ पदाधिकारी के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति को कई बार आवेदन देकर महाविद्यालय के छात्रावास को चालू करने का आग्रह किया था. लेकिन छात्रावास चालू नहीं हुआ. अंत में हमने महाविद्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लिया".-आकांक्षा चौधरी, छात्रसंघ महासचिव

"पूर्व में अभाविप के माध्यम से महाविद्यालय के प्रधानाचार्य महोदया जी को लिखित आवेदन, धरना और एक दिवसीय भुख हड़ताल किए थे. और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी को भी इससे संबंधित लिखित आवेदन दिया गया था परन्तु अभी तक छात्रावास को चालू नही किया गया".-अनुज चौरसिया, अभाविप सदस्य

आश्वासन के बाद खोला गया विश्वविद्यालय का ताला:छात्रों के द्वारा आंदोलन और तालाबंदी के बाद विश्वविद्यालय और प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद विश्वविद्यालय का ताला खोल दिया गया. हालांकि छात्रों ने मांग पूरी नहीं होने पर दोबारा आंदोलन करने की बात भी कही. इस दौरान मौके पर आकांक्षा चौधरी, सिंकु, मीनू, सोनाली, संगीत, नन्हीं, रिमझिम, साक्षी, गायत्री, पंकज यादव, कृष्ण कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: ABVP चलाएगी सरकार के खिलाफ अभियान, 'पूछता है बिहार, क्यों है छात्र और युवा बेरोजगार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details