भागलपुर:बिहार के भागलपुर (college in bhagalpur)जिले के नवगछिया में छात्रावास चालू कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने मदन अहिल्या महिला कॉलेज (Madan Ahilya Women College in Naugachia) के मुख्य गेट पर तालाबंदी (ABVP hangs lock in college) कर दिया. जिसके कारण सभी शिक्षक और कर्मचारी के साथ छात्राओं को घंटों तक कॉलेज परिसर के बाहर ही रहना पड़ा. बाद नें अभाविप के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. इस दौरान शिक्षकों के द्वारा कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन छात्र संगठन के कार्यकर्ता किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में नहाने के दौरान दो युवक डूबे, जिला परिषद सदस्य ने CO को लगायी फटकार
प्रिंसिपल से लिखित आश्वासन की मांग:प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठन के कार्यकर्ता लगातार कॉलेज की प्रिंसिपल से लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थें. उनका कहना था कि कॉलेज की प्रिंसिपल आकर लिखित आश्वासन देंगी की कब तक छात्रावास चालू होगा, तभी हमलोग कॉलेज का ताला खोलेंगे. इस दौरान मौके पर पहुंची नवगछिया महिला थाना की प्रभारी से छात्राओं से काफी बहस भी हुई. जिसके बाद नवगछिया प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद एक बजे ताला खोला गया और पुनः नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.