भागलपुरःगर्मी में हर साल भागलपुर का शहरी इलाका हमेशा पानी की किल्लत झेलता है. समस्या को दूर करने के लिए पैन इंडिया को जिम्मेदारी दी गई लेकिन पेन इंडिया भी भागलपुर में पैदा होने वाले जल संकट का उपाय नहीं ढूंढ पाया. वहीं, नगर निगम के 42 नंबर वार्ड में जल संकट गहरा गया है. स्थिति का आकलन इस बात से किया जा सकता है कि लगभग एक हजार परिवारों पर सिर्फ एक हैंडपंप है.
वार्ड के लोग काफी देर पानी लेने का इंतजार करते हैं. जिन्हें ज्यादा जरुरत होती है उन्हें खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है. 42 नंबर वार्ड के इस इलाके में सप्लाई के लिए पाइप लगाया गया. लेकिन किसी वजह से पाइप से होकर पानी इन लोगों के घरों पर नहीं पहुंच पाया. वहीं, पाइप वापस उठा लिया गया. नतीजतन 42 नंबर के गंगटी टोला के लगभग 1 घरों के लोग सिर्फ एक हैंडपंप से पानी पीने को मजबूर हैं. यह सिर्फ एक वार्ड की समस्या नहीं है. नगर निगम के कुल 51 वार्डों में से आधा से ज्यादा वार्ड में जल संकट की समस्या है. हर साल स्थानीय लोग गर्मियों में जूझते हैं.
तालाब को संरक्षित करने में जुटी नगर निगम
कई बार प्रशासन को इसका काफी तीखा विरोध भी झेलना पड़ता है. बावजूद इसके इस समस्या का अब तक समस्या का कोई निदान करने में नगर निगम असफल रहा है. फिलहाल नगर निगम नए-नए तालाबों को संरक्षित कर वाटर सप्लाई की तैयारी में जुटी है. भागलपुर नगर निगम में लगभग 10 तालाब को संरक्षित करने की पहल की गई है. लेकिन कई जगह पानी की किल्लत से लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है.