बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - आपसी रंजिश में युवक की हत्या

लॉकडाउन के दौरान राजधानी पटना में अपराधी अनलॉक होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में खरीक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 4, 2021, 6:13 PM IST

भागलपुर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट औरहत्या की घटनायें सामने आती रहती है. ताजा मामला खरीक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर गांव का है. जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें-भोजपुर: दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

गोली मारकर हत्या
खरीक थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर में 28 वर्षीय राजेश चौधरी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का मुख्य कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस
नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि युवक हत्या, लूट जैसे संगिन मामलों में फरार चल रहा था. वहीं, घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने गांव के ही लोगों द्वारा मारे जाने की बात कही जा रही है. पुलिस मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details