बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में वज्रपात की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान हुई मौत - नाथनगर थाना क्षेत्र

भागलपुर में बारिश और वज्रपात का कहर जारी है. वज्रपात की वजह से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Jun 25, 2020, 6:38 PM IST

भागलपुर:जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर के टूटा पुल छौनियां गांव में घटी है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय साजन कुमार के रुप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक साजन मंडल घर के पास में ही बगीचे में किसी काम से गया था. इसी दौरान बारिश होने लगी घर आने के लिए जैसे ही वह निकला तभी वज्रपात का शिकार हो गया.

वज्रपात की चपेट में आया युवक
वज्रपात की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन युवक को उठाकर स्थानीय निजी अस्पताल ले गए. लेकिन वहां के डॉक्टरों ने मायागंज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बारे में मृतक के भाई दीपक कुमार ने बताया कि बारिश से पहले साजन किसी काम से बगीचे में गया था. इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गया.

इलाज के दौरान हुई मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक तीन भाई में दूसरे नंबर का था. वज्रपात की वजह से युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. युवक परिवार के पालन-पोषण के लिए मजदूरी का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details