बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कोरोना को हराकर वापस लौटे युवक के साथ मारपीट - Beat up corona and fight back

कोरोना संक्रमित युवक इलाज के बाद स्वस्थ होकर जब अपने काम पर लौटा तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

a young man beaten and injured in Bhagalpur
a young man beaten and injured in Bhagalpur

By

Published : Jul 16, 2020, 9:57 PM IST

भागलपुर (नवगछिया): कोरोना से जंग जीत कर वापस घर लौटे युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. अपराधियों ने युवक को लाठी, डंडे और रॉड से मारकर सिर फोड़ दिया. युवक की पहचान नवगछिया बाजार के विषहरी स्थान निवासी दीवान कुमार उर्फ दीपक के रूप में हुई है. उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि दीपक अपने स्टाफ के साथ गोदाम से सामान निकालने गया था. आरोप है कि वहां पर विकास भगत, बाबू भगत और अशोक भगत ने उसे कोरोना संक्रमित बताते हुए भगाने लगा. जब उसने विरोध किया तो सभी लोग लाठी डंडे और रॉड से मारने लगे. घायल होने पर उसे थाने लाया गया. जहां पुलिस ने पीड़ित आवेदन मामला दर्ज कर लिया है.

बिना मास्क के लोगों पर कार्रवाई

बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण 16 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं, बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details