बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर निकाला विजय जुलूस

जिलाध्यक्ष गौतम बिहारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक से विजय जुलूस निकाला, जो शहरभर में घूमा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के लिए जमकर नारेबाजी की और उन्हें बधाई देते रहे.

दिल्ली जीत पर जश्न मनाते आप कार्यकर्ता
दिल्ली जीत पर जश्न मनाते आप कार्यकर्ता

By

Published : Feb 12, 2020, 3:01 AM IST

भागलपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलते ही देशभर में आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. जिले में भी कार्यकर्ता ढोल की थाप पर जमकर नाचे और रैली के रूप में शहर में निकलकर लोगों को मिठाई खिलाकर जीत का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली की जीत अन्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाएगी.

दिल्ली जीत पर जश्न मनाते आप कार्यकर्ता

'काम के आधार पर पार्टी को मिली जीत'
जिलाध्यक्ष गौतम बिहारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक से विजय जुलूस निकाला, जो शहरभर में घूमा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के लिए जमकर नारेबाजी की और उन्हें बधाई देते रहे. कार्यकर्ताओं ने दिल्ली चुनाव में मिली जीत को आम जनता की जीत बताते हुए कहा कि सरकार के काम के आधार पर जनता ने आप पार्टी को फिर से जीत दिलाई है. छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति के सदस्य आफरीन ने कहा कि यह जीत दिल्ली की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी इसी तरह की सरकार बननी चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

केजरीवाल तीसरी बार बनने जा रहे हैं सीएम
बता दें कि 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को 62.59% वोट डाले गए थे. बीजेपी 22 साल और कांग्रेस 7 साल से सत्ता से दूर है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं. वे पहली बार 2013 में 48 दिन इस पद पर रहे, फिर इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने दूसरी बार 14 फरवरी 2015 को सत्ता संभाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details