बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन फर्जीवाड़ा मामले में न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित ने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की दी धमकी

भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाया है. पीड़ित का कहना है कि यदि न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगा.

etv bharat
पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की दी धमकी.

By

Published : Jul 30, 2020, 8:42 PM IST

भागलपुर: जिले के थाना बिहपुर क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी पवन कुमार शर्मा ने एसपी से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही पवन शर्मा ने न्याय नहीं मिलने पर पूरे परिवार के साथ एसपी कार्यालय नवगछिया में आत्मदाह करने की धमकी भी दी है.

2006 में भी कराया था मुकदमा
पीड़ित पवन कुमार शर्मा अपने आवेदन में दिया है कि मेरे पड़ोसी ने मेरे खाता, खसरा से सन 2006 में सुनीता देवी को कवाला कर दिया, जिसमें वह अपने ही जमीन का चौहद्दी दिया, लेकिन खाता खसरा हमारे जमीन का दिया. कुछ दिन बाद पुनः मेरे जमीन को अपराधियों द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए चौहद्दी बदलकर कवाला कर वहां के कुख्यात अपराधी निरंजन सिंह जमालदीपुर को कर दिया. इसके आलोक में मैंने 2006 ईस्वी में न्यायालय में 44/6 जो कि आज भी न्यायालय में विचाराधीन है.

निरंजन सिंह क्षेत्र का कुख्यात है अपराधी
इस जमीन का मालिकाना हक के नाते सारे फसल का लाभ मैं खुद प्राप्त कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि निरंजन सिंह क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है. वह हमारे या हमारे परिवार के साथ किसी भी तरह का अप्रिय घटना को किसी भी वक्त अंजाम दे सकता है. क्योंकि उसका अपराधिक इतिहास पहले से भी रहा है. पीड़ित परिवार ने बताया कि मैं अपने जमीन का एक पुराना शीशम का पेड़ काटकर घर पर रखा था, जिसे निरंजन सिंह और बिहपुर थाना की पुलिस दोनों की मिलीभगत से हमारे दरवाजे से लेकर चला गया.

एसपी ने दिया उचित कार्रवाई का निर्देश
नवगछिया एसपी श्रीमती सपना जी मेश्रम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है, जिसके आलोक में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती नवगछिया को जांच के लिए दिया गया है. उचित कार्रवाई की जाएगी. यदि बिहपुर पुलिस की कमी सनलिप्ता नजर आती है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पर बिहपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि हमने लत्तीपुर से जो शीशम के लकड़ी का टुकड़ा लाया है. वह बिहपुर के सीओ के दिशा निर्देश पर लकड़ी को जप्त कर सुरक्षित थाने में रखा गया है. अब बिहपुर सीओ के आदेशानुसार उस लकड़ी को सुरक्षित घर तक पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details