भागलपुर: जिले के जगदीशपुर में एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए. जिसमें ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
भागलपुर: ऑटो और ट्रक की टक्कर में 1 की मौत, 3 घायल - भागलपुर में सड़क हादसा
स्थानीयों की मदद से घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दंपति और उनकी बच्ची का इलाज चल रहा है.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
घटना के बारे मृतक चालक के पड़ोसी ने बताया कि घायल दंपत्ति अपनी बेटी के साथ भागलपुर स्टेशन पर उतरने के बाद ऑटो रिजर्व कर बांका के रुझान जा रहे थे. इसी दौरान जगदीशपुर के पास बांका की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ऑटो चालक की मौत हो गई. वहीं, दंपत्ति और उनकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए.
पत्नी सिलीगुड़ी रेफर
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही, स्थानीयों की मदद से घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. वहीं, पत्नी की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है.