भागलपुर:शहर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 23 साल तक किन्नर की जिंदगी जी रहे मनीष की जिंदगी अचानक से बदल गई है. बचपन में ही मां-बाप ने डॉक्टर से इलाज कराए बिना हीं उसे किन्नर मान लिया था. डॉक्टर से जांच कराने के बाद पता चला कि वह एक लड़की है. इसके बाद उसके ऑपरेशन का प्लान बनाया गया. अब वह एक लड़की की जिंदगी जी सकती है.
डॉक्टर ने किया मुफ्त में ऑपरेशन
मनीषा का ऑपरेशन भागलपुर में किया गया. यह सफल ऑपरेशन स्त्री रोग विशेषज्ञ सरस्वती पांडे ने किया. उनका कहना है कि मनीषा वास्तविक रूप से एक लड़की हीं थी. जब इसका अल्ट्रासोनोग्राफी करवाया गया तो मनीषा के अंदर यूट्रस ओवेरी जैसे महिलाओं वाले जननांग मिले. इसके बाद ऑपरेशन करने का प्लान किया गया. डॉक्टरों ने मनीषा के घर की हालत को देखते हुए मुफ्त में ऑपरेशन कर मानवता की एक मिसाल पेश की है.
किन्नर की हीं जिंदगी जी रही थी मनीषा
बताया जाता है कि जब मनीषा लगभग 14 साल की हुई, तो उसके फीमेल ऑर्गन विकसित होने लगे. बावजूद इसके मनीषा अपने-आप को किन्नर समझ लड़कों वाली जिंदगी हीं जी रही थी. उसके माता-पिता भी सामाजिक प्रतिष्ठा की वजह से डरकर इस बारे में किसी से जिक्र नहीं करते थे. मनीषा खुद भी अपने दोस्तों के बीच कुछ नहीं कह पाती थी और खुद को सभी लोगों से अलग रखती थी.