बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: गंगा में किशोरी ने लगाई छलांग, स्थानीय लोगों ने बचाई जान

किशोरी की मां रिंकी देवी ने बताया कि वे घर के काम में व्यस्त थी. पूजा कहां चली गई , उसके बारे में जानकारी नहीं थी.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Feb 5, 2020, 7:30 PM IST

भागलपुर: जिले के नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बहतरा में एक किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया. युवती ने विक्रमशिला पुल से गंगा नदी में छलांग लगा जान देने की कोशिश की. वहीं, किशोरी की इस हरकत के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए किशोरी को गंगा की लहरों से बाहर निकाला.

मामले में दिनेश दास की पुत्री पूजा कुमारी ने गंगा नदी से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने तत्काल युवती को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. वहीं, परिवार वालों की मानें, तो युवती का पैर फिसल गया था. होश में आयी युवती ने भी आत्महत्या की बात को नकार दिया है, जबकि स्थानीय लोगों ने उसे छलांग लगाते हुए देखा था.

क्या बोली किशोरी और उसकी मां

मां को कुछ नहीं पता
किशोरी की मां रिंकी देवी ने बताया कि वे घर के काम में व्यस्त थी. पूजा कहां चली गई ,उसके बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि हमें लगा पूजा काम करने के लिए गई होगी. जानकारी मिली कि वो नदी में डूब रही थी, जिसे बचाया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. किशोरी की हालत खतरे से बाहर है. किशोरी के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details