बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः नवगछिया के बहुचर्चित सोनू राय हत्याकांड के शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - भागलपुर में अपराधी गिरफ्तार

प्रभारी एसपी आशीष भारती ने बताया कि इसके खिलाफ अलग-अलग थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Dec 2, 2019, 5:07 AM IST

भागलपुरः 17 अक्टूबर को नवगछिया पुलिस जिले में हुए बहुचर्चित सोनू राय हत्याकांड में शामिल शूटर को पुलिस ने धर दबोचा है. अपराधी का नाम गोविंद बताया जा रहा है. इसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही इसके निशानदेही पर इसके घर से पुलिस ने मृतक सोनू राय का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. ये जानकारी नवगछिया पुलिस जिला का प्रभारी एसपी और भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर दी.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
नवगछिया के प्रभारी एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर से पुलिस ने अपराधी गोविंद को गिरफ्तार किया है. ये यहां किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही नवगछिया बीएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर इसे पकड़ लिया गया.

पेश है रिपोर्ट

'हो सकता है कई मामलों का खुलासा'
प्रभारी एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ अलग-अलग थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हो सकता है. उन्होंने बताया कि सोनू राय हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details