बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NH-80 मुंगेर-मिर्जा चौकी सड़क निर्माण के लिए 971 करोड़ की राशि स्वीकृति - Munger Mirzachaki Road

120 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा. पहले चरण में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक जबकि दूसरे चरण में मुंगेर से नाथनगर अस्थाई बाईपास मोड़ तक बनाया जाएगा. अप्रैल महीने से काम शुरू किया जाएगा.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Mar 28, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 4:17 PM IST

भागलपुरःमुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच एनएच-80 की हालत जर्जर है. लेकिन अब अप्रैल महीने में सड़क का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. 120 किलोमीटर बनने वाले सड़क का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और निर्माण राशि 971 करोड़ को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. दो चरणों में सड़क का निर्माण होना है. इस राशि से सड़क की चौड़ीकरण भी की जाएगी. 120 किलोमीटर तक पीसीसी सड़क बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रहे फ्लाईओवर की स्लैब गिरी, 3 घायल

गौरतलब है कि एनएच-80 पर वाहनों के दबाव को देखते हुऐ सुगम यातायात के लिए सड़क को चौड़ा किया जाना है. निर्माण कार्य प्रक्रिया शुरू होने से पहले मुंगेर से मिर्जाचौकी तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने विभागीय अधिकारियों से सर्वे कराया था. ड्रोन कैमरे से ट्रैफिक लोड का सर्वे भी किया था. सर्वे के दौरान पाया था कि घोरघट, पीरपैंती, ततारपुर, सुल्तानगंज, अकबरनगर, घोघा, सबौर और कहलगांव सहित कई जगहों पर सड़क पर अतिक्रमण है. अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण में बाधा होगी. इसी को देखते हुए सड़क निर्माण से पहले अतिक्रमण हटाया जाएगा. अतिक्रमणकारियों ने बड़ी-बड़ी भवन और दुकान बना ली है. अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी भेजा जा रहा है.

देखें वीडियो

इससे पहले सितंबर 2020 में सड़क की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार के राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 20 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी. जिस राशि से मरम्मत का कार्य चल रहा है. इस मार्ग पर प्रतिदिन 30,000 से 35,000 वाहनों का परिचालन होता है. यह व्यवसाई कार्यों का मुख्य मार्ग है. मिर्जाचौकी से पूरे बिहार, नेपाल, पश्चिम बंगाल को पत्थर आपूर्ति किया जाता है. जिसका मुख्य मार्ग एनएच-80 है.

सड़क निर्माण का कार्य अप्रैल महीने से शुरू होगा. पहले चरण में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक जबकि दूसरे चरण में मुंगेर से नाथनगर अस्थाई बाईपास मोड़ तक बनाया जाएगा. वहीं, मांसाढू पूल, घोघा, कहलगांव में गोलंबर, सवा सौ कल्वर्ट व सड़क के दोनों ओर फुटपाथ भी बनेगा. सड़क 1 मीटर यानी 3 फीट ऊंची भी बनाई जाएगी.

Last Updated : Mar 28, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details