बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में कोरोना के 9 नये मरीज मिले, संख्या पहुंची 336

भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल में कोरोना संक्रमित 9 मरीज मिले. इसके साथ ही कुल एक्टिव केस की संख्या 113 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से लोग काफी चिंतित हैं.

जेएलएनएमसीएच
जेएलएनएमसीएच

By

Published : Jun 17, 2020, 10:21 AM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में कहर जारी है. प्रदेश में बहुत तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. भागलपुर में कोरोना संक्रमित नये 9 मरीज मिले हैं. सभी कहलगांव अनुमंडल के रहने वाले हैं. सभी मरीजों को जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है.

बिहार में चार पांच जिले ऐसे हैं, जहां काफी तेजी से कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा है. इसमें भागलपुर भी शामिल है. भागलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां अब भी लोग कोरोना को लेकर लापरवाह हैं. जिससे दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों के साथ-साथ स्थानीय रिहायशी इलाकों में भी कोरोना के कई मामले सामने आए हैं.


स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
भागलपुर में अब तक 336 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 222 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं, जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है. इन दिनों कई घंटों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी मरीजों को लेने नहीं पहुंच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details