भागलपुरःपूरे देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा हैं. देश का लगभग सभी हिस्सा इस वायरस के चपेट में आ गया है. इसी क्रम में रविवार को भागलपुर में 9 लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पूरे भागलपुर में दहशत के साथ-साथ सन्नाटा पसरा हुआ है. 9 संक्रमित मरीजों में सबौर प्रखंड के 5, गोराडीह प्रखंड के 3 और एक अलीगंज के रहने वाले हैं.
एक साथ 9 कोरोना मरीज मिलने से इलाके में दहशत
एक साथ 9 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूलने शुरू हो गए हैं. सबसे बड़ी चुनौती प्रशासन के सामने अब यह है कि सभी संक्रमित मरीजों की पूरी ट्रैवल हिस्ट्री को खंगालना और ह्यूमन चेन से जुड़े हर एक लोगों को सामने लाना. फिलहाल संक्रमित मरीजों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है.
संक्रमित मरीजों को भेजा गया जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज
एकाएक 9 नए संक्रमण के मामले आने के बाद कम्युनिटी ट्रांसफर की स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन जिस तरह से दिन-ब-दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भागलपुर में जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को संजीदगी से नहीं लिया जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों का हुजूम शहर के साथ-साथ छोटे-मोटे बाजार और कई इलाकों मे इकट्ठी होती देखी जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ राज्य सरकार भी भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को बाहर से ला रही है. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट से इंकार नहीं किया जा सकता है.
भागलपुर में मरीजों की संख्या 22
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहे कोरोना वार्ड में इलाजरत कुल मरीजों की संख्या पूर्व से ही 13 थी, जो कि अब बढ़कर 22 हो गई है. जिसमें 2 मरीजों का पहला कोविड-19 का टेस्ट नेगेटिव आया है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे पहला केस 3 अप्रैल को नवगछिया से आया था. जिसके बाद नए मामले कई दिनों तक देखने को नहीं मिले थे. वहीं, फिर एकाएक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे. नतीजतन अभी भागलपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है. ऐसी परिस्थिति में प्रशासन को गंभीरता से लॉक डाउन 3 को अनुपालन करवाने की आवश्यकता है, ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण और ज्यादा नहीं फैले.