भागलपुर: जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के जिला स्कूल स्थित छात्रावास कॉलोनी के पास घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की. चोरों ने सोने के सिक्के, गहने और 80 हजार रुपये चुरा लिए. इसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. पीड़ितों का आरोप है कि इस घटना की सूचना जब दी गई. तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से ही इंकार कर दिया.
भागलपुर: घर में घुसकर गहने समेत 80 हजार की चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज करने से किया इंकार - छात्रावास कॉलोनी
भागलपुर में मानिकचंद अपने आवास में पत्नी सीता देवी के साथ अकेले रहते हैं. शनिवार की रात घर के बाहर बरामदे पर सोये हुए थे. इसी दौरान चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर चोरी
बता दें कि मानिकचंद अपने आवास में पत्नी सीता देवी के साथ अकेले रहते हैं. शनिवार की रात घर के बाहर बरामदे पर सोये हुए थे. इसी दौरान चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर चोरी कर फरार हो गए. वहीं चोरों ने पीड़ित के घर से चार सोने के सिक्के, गहने और 80 हजार रुपये चुरा लिए. बता दें कि मानिकचंद शेखपुरा जिले के रामपुर मोड़ थाना क्षेत्र के तयोस गांव के रहने वाले हैं. वे यहां करीब 35 साल से जिला स्कूल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं.
पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
पीड़ित मानिकचंद ने बताया कि चोरी की सूचना देने जब जोगसर थाना गए तो पुलिस ने घटना की सूचना लिखित देने को कहा. उन्होंने कहा कि उन्हें लिखने नहीं आता है. लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उनपर दबाव बनाया और कहा कि लिखकर दो तभी मामला दर्ज किया जाएगा. ऐसा नहीं करने पर जोगसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया.