बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में कोरोना संक्रमित 7 नए मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 391 - कोरोना वायरस

भागलपुर के कई रिहायशी इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी स्थानीय प्रशासन सजग नहीं है. नए मरीज के मिलने के बाद उस जगह को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील करने की जगह पर 10 दिनों के बाद इलाके को सील करने के लिए प्रशासन की टीम पहुंच रही है.

भागलपुर अस्पताल
भागलपुर अस्पताल

By

Published : Jun 26, 2020, 9:25 AM IST

भागलपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. लेकिन भागलपुर में संक्रमण फैलने की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. जिले में कोरोना संक्रमित 7 नए मरीज मिले हैं. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 391 पहुंच गई है, जबकि 320 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

बिहार में भागलपुर जिले में भी संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. जिले में संक्रमण का सबसे ज्यादा मामला नवगछिया में है. प्रशासन ने नवगछिया को कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील कर दिया है. भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में एक्टिव केस 68 है. भागलपुर में मिले सभी नए मरीजों को जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. यहां पर स्थानीय प्रशासन की तरफ से भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी लोगों को जाने से नहीं रोका जा रहा है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है.

कई रिहायशी इलाकों में कोरोना संक्रमण
भागलपुर के कई रिहायशी इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी स्थानीय प्रशासन सजग नहीं है. नए मरीज के मिलने के बाद उस जगह को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील करने की जगह पर 10 दिनों के बाद इलाके को सील करने के लिए प्रशासन की टीम पहुंच रही है, जिसका लोग काफी विरोध कर रहे हैं. जिले में प्रशासन भी अब कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details