भागलपुर:बिहार में शराबबंदी कानून(Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में भागलपुर में शराब से भरा ट्रक जब्त (Liquor laden truck seized in Bhagalpur) किया गया है. ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद की गई है. टीओपी बायपास जगदीशपुर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को पकड़ा है.
ये भी पढ़ें: जल के नाम पर 'जहर' की तस्करी, अररिया में वाटर फिल्टर से शराब बरामद
भागलपुर में ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद:टोपीओ बायपास जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में 12 चक्का ट्रक को 375 एमएल और 750 एमएल के अलग-अलग 695 कार्टन शराब बरामद की गई है. कार्टन में कुल 16698 बोतल शराब थी. पुलिस को सूचना मिली कि एक वॉल पुट्टी भरा हुआ पंजाब नंबर का ट्रक (PB 02 BV 8298) जा रहा है, जिसमें भारी मात्रा में शराब लोड है.