बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर वासियों के लिए अच्छी खबर, नवगछिया बाजार में लगाए गए 64 जगहों पर CCTV - भागलपुर न्यूज

भागलपुर के नवगछिया नगर पंचायत की ओर से शहर में 64 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बढ़ते अपराध को देखते हुए जिले में 2 माह से सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है.

CCTV cameras installed in Navagachia
CCTV cameras installed in Navagachia

By

Published : Mar 3, 2021, 3:55 PM IST

भागलपुर (नवगछिया): जिले के नवगछिया नगर पंचायत की ओर से शहर में 64 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. टाउन थाना और नगर पंचायत कार्यालय में इसकी मॉनिटरिंग हो रही है. बढ़ते अपराध को देखते हुए जिले में 2 माह से सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें:-समस्तीपुर: SBI बैंक से 5 लाख रुपये से अधिक की लूट, जांच में जुटी पुलिस

बुधवार को नवगछिया टाउन थाना में थानाध्यक्ष कक्ष में लगे डिस्प्ले स्क्रीन पर पुलिस पदाधिकारियों ने शहर की गतिविधियों का अवलोकन किया. वहीं नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर ने बताया कि मक्का तकिया चौक, महाराज जी चौक, स्टेट बैंक चौक, गौशाला रोड, दुर्गा मंदिर चौक, वैशाली चौक, स्टेशन चौक, बम काली चौक, सहित 64 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें:-छपरा में वार्ड सदस्य की हत्या पर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को फूंका

शहरवासियों में खुशी
सीसीटीवी कैमरे के लगाने से अपराधियों की पहचान करने में पुलिस को काफी सहूलियत होगी. इससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा. वहीं सीसीटीवी लग जाने से शहरवासियों ने खुशी व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details