भागलपुर: जिले में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भागलपुर के आंकड़े पूरे बिहार में दूसरे नंबर पर हैं. 63 नए संक्रमित मरीजों के साथ अभी तक भागलपुर के कुल 2551 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार पूरे देश में काफी तेजी से बढ़ रही है. साथ ही साथ बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है.
भागलपुर में 63 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, कुल संख्या पहुंची 2551 - प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत
भागलपुर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, 63 नए संक्रमित मामले सामने से भागलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2551 पर पहुंच गया है. ऐसे में इसे बिहार का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जिला माना जा रहा है
कोरोना का कहर जारी
पूरे भागलपुर जिले में जहां एक तरफ संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा बढ़ी है. वहीं, जिले में अभी तक 39 लोगों की मौत भी हो चुकी है. संक्रमितों की मौत हो जाने के बाद इस बढ़ते हुए संक्रमण के मामले को स्वास्थ्य विभाग के नवनियुक्त प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गंभीरता से लिया है. जिन्होंने भागलपुर पहुंचकर कोविड-19 सेंटर से जुड़े हुए सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को बचाव हेतु कई आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए.
1 अगस्त से अनलॉक शुरू
वहीं, दूसरी तरफ अच्छी खबर यह है कि अभी तक 1700 से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 753 लोग अभी भी कोविड-19 सेंटर और होम क्वॉरेंटाइन में इलाजरत हैं. 1 अगस्त से अनलॉक शुरू हो गया है. सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी इलाकों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दे दी है. लेकिन कुछ गाइडलाइंस भी जारी कर दिए गए हैं.