बिहार

bihar

भागलपुर में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कोरोना वार्ड में एक युवक की मौत

By

Published : Jun 5, 2020, 8:09 AM IST

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहे कोरोना वार्ड में इलाजरत कुल मरीजों की संख्या 120 पहुंच चुकी है. भागलपुर में कुल मिलाकर संक्रमित मरीजों की संख्या 207 हो गई थी. 6 मरीजों के कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 120 हो गई है.

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुरः कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे सूबे में काफी तेजी से फैलता जा रहा है. बिहार के भागलपुर में भी गुरुवार को फिर से 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी मरीज नवगछिया अनुमंडल के हैं. वहीं दूसरी बड़ी खबर यह है कि कटिहार के एक पुराने पॉजिटिव मरीज की मौत भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड में हो गई है. यह युवक मुंबई से कटिहार लौटा था.

6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहे कोरोना वार्ड में इलाजरत कुल मरीजों की संख्या 120 पहुंच चुकी है. जबकि 85 मरीजों की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. भागलपुर में कुल मिलाकर संक्रमित मरीजों की संख्या 207 हो गई थी. जहां 6 मरीजों के कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 120 हो गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
मुंबई से कटिहार लौटे एक शख्स की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद युवक का इलाज जेएलएनएमसीएच में ही चल रहा था. जहां ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से उसकी मौत हो गई. इसकी पुष्टि नोडल ऑफिसर डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने की है.

अस्पताल के बाहर खड़े लोग
भागलपुर में मरीजों की संख्या 120भागलपुर में भी कोरोना की चपेट से दो लोगों की मौत हो गई है. यह दोनों युवक मुंबई से भागलपुर आए थे. एक भागलपुर के जगदीशपुर आया था. वहीं दूसरा युवक मुंबई से कटिहार आया था. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोरोना वार्ड में था. भागलपुर के अल्पसंख्यक छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी संक्रमित रुके हुए थे. उनकी मेडिकल जांच कराई गई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद सभी मरीजों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहे कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details