भागलपुरः कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे सूबे में काफी तेजी से फैलता जा रहा है. बिहार के भागलपुर में भी गुरुवार को फिर से 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी मरीज नवगछिया अनुमंडल के हैं. वहीं दूसरी बड़ी खबर यह है कि कटिहार के एक पुराने पॉजिटिव मरीज की मौत भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड में हो गई है. यह युवक मुंबई से कटिहार लौटा था.
भागलपुर में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कोरोना वार्ड में एक युवक की मौत - कोरोना वायरस का संक्रमण
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहे कोरोना वार्ड में इलाजरत कुल मरीजों की संख्या 120 पहुंच चुकी है. भागलपुर में कुल मिलाकर संक्रमित मरीजों की संख्या 207 हो गई थी. 6 मरीजों के कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 120 हो गई है.
6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहे कोरोना वार्ड में इलाजरत कुल मरीजों की संख्या 120 पहुंच चुकी है. जबकि 85 मरीजों की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. भागलपुर में कुल मिलाकर संक्रमित मरीजों की संख्या 207 हो गई थी. जहां 6 मरीजों के कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 120 हो गई है.
कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
मुंबई से कटिहार लौटे एक शख्स की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद युवक का इलाज जेएलएनएमसीएच में ही चल रहा था. जहां ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से उसकी मौत हो गई. इसकी पुष्टि नोडल ऑफिसर डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने की है.