भागलपुरःदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, इससे मरने वालों की भी संख्या बढ़ रही है. बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. भागलपुर में बुधवार को 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिले का आंकड़ा 201 हो गया है.
कोरोना का प्रकोप जारी
वहीं, भागलपुर जिला प्रशासन ने बढ़ता हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए और भी जगहों को चिन्हित किया है. भागलपुर जिला के शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र को भी कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. लेकिन अभी नए संक्रमित मरीजों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहे कोरोना वार्ड में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 116 पहुंच चुकी है. जबकि 84 मरीजों की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. भागलपुर में कुल मिलाकर संक्रमित मरीजों की संख्या 201 हो गई है. वहीं, 6 मरीजों में कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 116 हो गई है. जिनका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है.
6 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि
बताया जा रहा है कि भागलपुर के अल्पसंख्यक छात्रावास में रुके हुए प्रवासी श्रमिकों की मेडिकल जांच कराई गई थी. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद मेडिकल टीम पहुंचकर, सभी मरीजों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहे कोरोना वार्ड में भर्ती कराया. 6 नए संक्रमित मरीजों में से 2 मरीज सबौर के, एक मरीज नवगछिया के, एक सुल्तानगंज के, एक कहलगांव के और एक जगदीशपुर के हैं.