भागलपुर(सुल्तानगंज): श्रावण का महीना चल रहा है. बाबा भोलेनाथ के दरबार में भक्त लगातार अपनी हाजिरी लगा रहे हैं. बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम से जल भरकर कांवड़िया लगातार बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham in Deoghar) के लिए रवाना हो रहे हैं. बाबा धाम जाने से पहले बाबा भोलेनाथ के भक्त अजगैबीनाथ में पूजा-अर्चना करते हैं, जिसके बाद गंगा तट से जल भरकर देवघर के लिए रवाना होते हैं.
ये भी पढ़ें-सुल्तानगंज से बाबाधाम तक आज से बम-बम भोले.. उपमुख्यमंत्री करेंगे श्रावणी मेला 2022 का उद्घाटन
देवघर के लिए रवाना हुआ 54 फीट का कांवड़ :इसी कड़ी में बुधवार को पटना सिटी के मारूफगंज से 54 फीट का अद्भुत कांवड़ लेकर 500 से अधिक संख्या में कांवड़िया सुल्तानगंज पहुंचे. जहां उत्तरवाहिनी गंगा से जल उठा कर ढोल नगाड़ों के साथ झुमते-नाचते बाबा बैधनाथ धाम देवघर की ओर रवाना हुए. 54 फीट की इस कांवड़ की काफी विशेषताएं हैं. जैसे इस कांवर के ऊपर आपको पटना सिटी के मारूफगंज की श्री श्री बड़ी पटन देवी जी, रानीपुर मां काली की प्रतिमा और खुद भोलेनाथ का दर्शन होगा. इस कांवड़ में 6 कलश में गंगा जल हैं और 500 से ज्यादा कांवड़िया बारी-बारी से कांवड़ को कांधे पर रखकर ले जा रहे हैं.