बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में हथियार दिखाकर पिकअप चालक से 50 हजार की लूट, बंदूक के बट से फोड़ा सिर - Robbery with pickup driver in Bhagalpur

भागलपुर में लूट (Loot In Bhagalpur) की घटना हुई है. हबीबपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक पिकअप चालक से पचास हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पिकअप चालक से लूट
पिकअप चालक से लूट

By

Published : Sep 12, 2022, 10:01 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में पिकअप चालक के साथ लूट की घटना (Robbery with pickup driver in Bhagalpur) हुई है. पूरा मामला जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र की है. जहां लक्ष्मी होटल के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक पिकअप चालक से पचास हजार रुपये लूट लिए. चालक द्वारा लूट का विरोध किए जाने पर अपराधियों ने हथियार के बट से मारकर चालक को घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें-नालंदा में CSP संचालक से 3 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

पिकअप चालक से पचास हजार की लूट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि भागलपुर से फल लोड कर बांका की ओर जा रहे पिकअप को हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी होटल के समीप घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया. पिकअप चालक के विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार के बट से सिर फोड़ दिया. जिससे पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के संबंध में टीओपी बाईपास थाना के गश्ती वाहन में मौजूद पुलिस बलों को जब जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि यह उनका थाना क्षेत्र नहीं पड़ता है. करीब आधे घंटे के बाद 112 नंबर की गाड़ी वहां पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए ले जाया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

"हम गाड़ी यहां लगाए थे पलटी करने के लिए. पैसा था पास में पचास हजार. पैसा और मोबाइल दोनों मारकर चला गया. दोनों का पिस्टल हम पकड़ लिए. छीनाछोरी में मार दिया और भाग गया. आगे में पेट्रोलिंग गाड़ी था. उसको बोले की अपराधी भाग रहा है तो पेट्रोलिंग वाले बोले जाओ हबीबपुर थाना. उसी क्षेत्र में पड़ता है. वहां जाओ, वहां भी रिपोर्ट देकर आए हैं."-कैलाश साव, ड्राईवर

ये भी पढे़ं-अररिया में CSP संचालक से 2 लाख की लूट, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details