भागलपुरः विक्रमशिला पुल से पहले जीरो माइल के पास हाईवा और ट्रक के भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घालय हुए हैं. घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
भागलपुरः आगे निकलने की होड़ में हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 5 की मौत - death in Road accident in Bhagalpur
भागलपुर के जीरो माइल में यात्रियों से भरी बस ओवरटेक के चक्कर में हाईवा से जा टकराई. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कराया शांत
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों को शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
आगे निकलने की होड़ में हादसा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि नवगछिया की ओर जा रहे हाईवा को यात्रियों से भरी बस ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. उसे क्रम में हाईवा से टकरा कर बगल की चाय दुकान में जा घुसी. जिससे महिला दुकानदार की मौत हो गई. वहीं, बस के नीचे आने से दो बाइक सवारों ने भी दम तोड़ दिया. जबकि इलाज के दौरान दो घायलों की भी मौत हो गई.