भागलपुर:प्रधान डाकघर परिसर में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग सी का 42वां प्रमंडलीय स्तरीय अधिवेशन आयोजित हुआ. अधिवेशन में डाक विभाग में कर्मचारियों की कमी और वर्तमान कर्मचारी के ऊपर बढ़ते बोझ का मामला जोर-शोर से उठाया गया. वहीं अनुकंपा बहाली को लेकर भी मुद्दा गरम रहा.
ये भी पढ़ें- 23 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटा RJD, तेजस्वी ने संभाला मोर्चा
अधिवेशन में काम के दौरान ही लिंक फेल और कंप्यूटर की धीमी रफ्तार से काम करने और खराब पड़े कंप्यूटर को ठीक कराने का भी मामला उठाया गया. इस अधिवेशन में बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. इस दौरान रिक्त पदों पर भर्ती और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया.
पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग
इस मौके पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग सी के प्रदेश सचिव उपेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि अधिवेशन में नई पेंशन नीति को बदलकर पुरानी पेंशन नीति लागू हो, उस पर चर्चा की गई. नई पेंशन नीति सरकार लाकर कर्मचारियों को धोखा दे रही है. नए-नए पॉलिसी और प्रोडक्ट डाक विभाग से बेच रहे हैं. नए-नए काम लागू कर रहे हैं, लेकिन कर्मचारी और इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप नहीं किया जा रहा है. पुराने कंप्यूटर से ही काम करना पड़ रहा है और गांव में नेटवर्क की स्थिति भी ठीक नहीं है.
खिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ का सम्मेलन नई कंप्यूटर की मांग
इससे कर्मचारी अपने दफ्तर में बैठे रह जाते हैं और काम नहीं होने पर जनता के गुस्से का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमारी मांगें हैं कि पुराने कंप्यूटर के जगह नई कंप्यूटर दी जाए और जो कर्मचारियों की कमी है, उसे दूर किया जाए. साथ ही अनुकंपा की बहाली का प्रतिशत भी बढ़ाया जाए.
कई मुद्दों पर चर्चा
अधिवेशन में निजी करण, पुरानी पेंशन नीति और विभाग की असतित्व की संरक्षण को लेकर भी जोर-शोर से बात उठी. विभाग में रिक्त पदों को जल्द भरने की भी मांग की गई. गौरतलब हो कि अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग सी का हर 2 वर्ष में अधिवेशन आयोजित किया जाता है. इसमें नए अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर चुनाव करवा कर अधिकारी चुने जाते हैं. भागलपुर में 42वां अधिवेशन आयोजित किया गया.