भागलपुर: जिले के गोसाइंदासपुर पंचायत के महतो टोला में रविवार सुबह चार वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई. यह बच्चा अपनी मां के साथ गंगा नहाने गया हुआ था. वहीं ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद मृत बच्चे के शव को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला.
भागलपुर: 4 वर्षीय बच्चे की गंगा नदी में डूबने से मौत - भागलपुर समाचार
जिले में गंगा नदी में नहाते समय एक 4 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. वहीं पीड़ित परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.
बच्चे की मौत
इस हादसे को लेकर मृतक बच्चे के पिता कोकन यादव ने बताया कि वह भागलपुर शहर में मजदूरी का काम करते हैं. वहीं सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनका बेटा नदी में नहाने समय डूब गया. इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. वहीं घटना की जानकारी पाकर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
परिजनों को दिया गया मुआवजा
इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि घटना में यूडी केस दर्ज किया गया है. सीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा दिया जाएगा. मृतक बच्चे का पिता आर्थिक रूप से बेहद गरीब है. इसे राजद नेता ड्रॉ अशोक कुमार आलोक, राजद नेता सचिदानंद शर्मा ने पांच हजार, जदयू नेता पप्पू मंड़ल ने पांच हजार, विजय यादव ने पांच हजार रुपये का आर्थिक मदद किया है. वहीं राजद नेता पप्पू यादव ने बच्चे के पूरे श्राद्धकर्म में आर्थिक सहयोग करने का भरोसा परिजनों को दिया है.