बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: प्रमुख पद को बचाने के लिए 4 महिला पंचायत समिति सदस्य का किया गया अपहरण

भागलपुर खरीक प्रखंड में प्रखंड प्रमुख झाड़ी यादव ने अपने पद को बचाने के लिए महिला पंचायत समिति सदस्यों का अपहरण करवा दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

महिला पंचायत समिति सदस्य
महिला पंचायत समिति सदस्य

By

Published : Sep 1, 2020, 4:59 PM IST

भागलपुर (नवगछिया): जिले के खरीक प्रखंड के प्रमुख झाड़ी यादव अपने प्रमुख ने पद को बचाने के लिए प्रखंड कार्यालय के सामने से 4 महिला पंचायत समिति सदस्यों का अपहरण करवा लिया. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. खरीक प्रखंड में कुल पंचायत समिति सदस्य की संख्या 17 हैं. उन्हीं में से चयनित प्रखंड प्रमुख झाड़ी यादव पर मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव प्रखंड कार्यालय खरीक में होना तय हुआ था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.

दरअसल सभी पंचायत समिति समय प्रखंड कार्यालय के मेन गेट पर पहुंचे. लेकिन मेन गेट पर पुलिस जवान को तैनाती की गई थी और सिर्फ पंचायत समितियों को अंदर जाने का आदेश था. ऐसे में गार्ड ने अन्य व्यक्तियों को अंदर जाने से साफ मना कर दिया. गार्ड के मुताबिक अभी समय कुछ बाकी है. पूरा होने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.

बंदूक की नोंक पर दिया घटना को अंजाम
वहीं इसका फायदा उठाते हुए प्रखंड प्रमुख झाड़ी और उनके बेटे ने क्षेत्र के दबंग बदमाशों के साथ मिलकर बोलेरो में बैठी चार महिला पंचायत समिति सदस्य को ड्राइवर समेत बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. बंधक में कंचन कुमारी राघोपुर, श्यामा देवी, बिना देवी, पिंकी देवी भवनपुरा पंचायत शामिल हैं.

एसपी ने दिया कार्रवाई का आदेश
अपहरण की जानकारी मिलते ही प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सभी पंचायत समिति ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन के सामने 4 महिला समितियों का अपहरण कर लिया गया है. वहीं, पंचायत समिति नीरज कुमार ने तुरंत इसकी जानकारी नवगछिया एसपी स्वपना जी मेश्राम को दी. नवगछिया एसपी स्वपना जी मेश्राम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान और थानाध्यक्ष पंकज कुमार को छापेमारी का आदेश दिया.

सुरक्षित बरामद पंचायत सदस्य
प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पर झाड़ी यादव के तुलसीपुर घर के पास से केला बागान में बोलेरो और स्कॉर्पियो को देखा गया. तभी तलाशी में बगल के घर से पुलिस को देखकर महिला पंचायत समिति सदस्य ने हल्ला किया. जिसके बाद इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष ने मौके पर अपहृत महिला पंचायत समिति सदस्य सुरक्षित बरामद कर थाना लाया गया.

SDPO ने दी जानकारी
नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि सभी महिला पंचायत समिति सदस्य को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. जो भी दोषी होंगे उसके ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सभी समितियों का कहना है कि इन में संलिप्त सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग समिति उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही सभी समितियों ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. हम लोग असुरक्षित हैं. जब पुलिस के सामने से जनप्रतिनिधियों का दिनदहाड़े खुलेआम अपहरण कर लिया जाता है तो ऐसे में आम जनता कितना सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details