भागलपुर: जिले के बाईपास पर तस्कर झारखंड की मैजिक गाड़ी में शराब बनाने के लिए 4 ड्रम स्प्रिट और पॉलीफिल ले जा रहे थे. जिसको गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद और एक्साइज डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर नीलकमल झा ने पकड़ लिया. वहीं, मौके से गाड़ी के चालक विमल मंडल और शराब तस्कर करण पांडे को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
भागलपुर: वाहन चेकिंग के दौरान मैजिक गाड़ी से 4 ड्रम स्प्रिट बरामद, 2 गिरफ्तार - उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद
एक्साइज डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर नीलकमल झा ने बताया कि उत्पादन अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मैजिक गाड़ी पर शराब निर्मित के लिए 4 ड्रम स्प्रिट छुपा कर ले जाया जा रहा है. जिसको वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद कर लिया. साथ ही मामले के जांच में जुट गई.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एक्साइज डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर नीलकमल झा ने बताया कि उत्पादन अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मैजिक गाड़ी पर शराब निर्माण के लिए 4 ड्रम स्प्रिट छुपाकर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद टोल प्लाजा के पास कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग शुरू किया गया. जिसमें से झारखंड नंबर की एक मैजिक गाड़ी को रोका गया. जिसमें चार ड्रम स्प्रिट और पॉलीफिल ले जाया जा रहा था. जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड के धनबाद जिले के रहने वाले हैं.
आरोपियों को भेजा गया जेल
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इस बरामद स्प्रिट को खगड़िया जिले के महेशखूंट में देने के लिए जा रहे थे. वहीं, 4 ड्रम से करीब 880 लीटर स्प्रिट और 500 झारखंड शराब लिखा स्टीकर, 6 रोल मसालेदार देसी शराब लिखा पॉलीफिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है.