भागलपुर:नवनियुक्त एसएसपी नताशा गुड़िया पदभार संभालते ही एक्शन में नजर आई हैं. भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चार अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
भागलपुर: पदभार संभालते एक्शन में दिखीं SSP नताशा गुड़िया, हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार - Ssp natasha gudiya
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 12 गोली, और 5 मोबाइल बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
भागलपुर के सीनियर एसपी नताशा गुड़िया ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के उल्टा पुल के समीप कुछ अपराधी किसी बड़े अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. इसके बाद सिटी एएसपी पूरन झा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को सफलता मिली और पूरे मामले का उद्भेदन किया गया.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 12 गोली, और 5 मोबाइल बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं, पुलिस के छापामारी के दौरान एक अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल रहा, पुलिस के द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.