भागलपुरः जिले के सैंडिस कंपाउंड के अंदर इंडोर स्टेडियम में 33वें जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे देश बच्चे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. यह 5 दिनों तक चलेगा. इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को होगा.
भागलपुरः 33वें जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन - bhagalpur sports news
चैंपियनशिप का आयोजन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन और भागलपुर बैडमिंटन एसोसिएशन कर रहा है. इंडोर स्टेडियम में सिंगल और डबल बॉयज एंड गर्ल्स के बीच में मुकाबला चल रहा है.
इंडोर स्टेडियम में मुकाबला
चैंपियनशिप का आयोजन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन और भागलपुर बैडमिंटन एसोसिएशन कर रहा है. इंडोर स्टेडियम में सिंगल और डबल बॉयज एंड गर्ल्स के बीच में मुकाबला चल रहा है. जूनियर बैडमिंटन के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी भागलपुर की जेनिफर प्रिया ने कहा कि वो इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
'भागलपुर वाकई में स्मार्ट सिटी'
राजनीतिज्ञ प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि बच्चे यहां आकर खेल रहे हैं तो लग रहा है कि भागलपुर वाकई में स्मार्ट सिटी बन गया है. स्थानीय लोग भी जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप गेम को इंजॉय कर रहे हैं.