बांका: जिले में 335 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. इस अवसर पर प्रशिक्षित सिपाहियों का पास आउट परेड हुआ. जिसमें भागलपुर रेंज के डीआईजी विकास वैभव सहित कई अधिकारी मौजूद थे. सभी ने महिला सिपाहियों को शुभकामनाएं दी.
बांका: 335 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग खत्म, अधिकारियों ने दी शुभकामना - bnaka poice Line
डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि पासिंग आउट परेड शानदार रहा. बिहार पुलिस का मान सम्मान बढ़ाएं यही उनके लिए संदेश है.
बांका पुलिस लाइन में 335 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का पास आउट परेड हुआ. महिला प्रशिक्षु सिपाहियों को 264 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षु महिला सिपाहियों को अंतः और बाह्य ट्रेनिंग दी गई. सिपाहियों को पीटी, योग और कराटे का भी प्रशिक्षण दिया गया. इसमें हथियार चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया. कानून की भी जानकारी दी गई.
बिहार पुलिस का बढ़ाएं सम्मान
डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि पासिंग आउट परेड शानदार रहा. सभी को नियमित रूप से अपने कार्यों का निर्वहन करने को कहा गया. साथ ही उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया. इन सब के बीच बेहतर आचरण रखकर अपने कार्यों का निर्वहन करें. बिहार पुलिस का मान सम्मान बढ़ाएं यहीं उनके लिए संदेश है.