बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में रिटायर्ड शिक्षिका से 30 हजार की लूट, FIR दर्ज - झपटमार गिरोह

भागलपुर में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में नवगछिया में एक शिक्षिका से 30 हजार की लूट का मामला सामने आया है. वहीं, पीड़िता ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

Adarsh ​​police station
आदर्श थाना

By

Published : Sep 3, 2020, 2:33 PM IST

भागलपुर(नवगछिया):जिलेमें झपटमार गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इस गिरोह ने रिटायर शिक्षक से 30 हजार रूपये की लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. घटना शहर के बीचो-बीच बने एसबीआई बैंक के ब्रांच के पास घटित हुई है. जहां भवानीपुर गांव की सेवानिवृत शिक्षिका से 30 हजार की लूट कर आरोपी फरार हो गए.

शिक्षिका से हुई लूट
बताया जा रहा है कि शिक्षिका अनुपमा मिश्रा ई-रिक्शा से शहर के एसबीआई ब्रांच से पैसा निकालकर सब्जी मंडी की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके पास से थैला छीनकर फरार हो गए. अचानक हुई इस घटना को लेकर थोड़ी देर तक शिक्षिका को कुछ समझ नहीं आया. जब तक वह समझती तब तक वह काफी दूर निकल गए थे. घटना के बाद पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है.

झपटमार गिरोह सक्रिय
बता दें कि इन दिनों झपटमार गिरोह फिर से सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन में चोरी और झपटमार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. ऐसा ही मामला नवगछिया बाजार का है. जहा. भवानीपुर गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षिका के साथ 30 हजार की लूट को अंजाम दिया गया. वहीं, मामला प्रकाश में आते ही नवगछिया पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details